RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*डाक्टर हीरा दलोद्रिया हुए सम्मानित* *सामुदायिक कार्यों में हमेशा निभाते है अग्रणी भूमिका*

*डाक्टर हीरा दलोद्रिया हुए सम्मानित*
*सामुदायिक कार्यों में हमेशा निभाते है अग्रणी भूमिका*

आष्टा दिनेश शर्मा
डाक्टर हीरा द्लोद्रिया को की कभी अपनी पहचान के मोताज नही रहे,
सिविल अस्पताल आष्टा में रहकर वर्षो अपनी स्वास्थ सेवाओ से हजारों लोगो को मौत के मुंह से बाहर निकालने वाले डाक्टर हीरा दलोद्रिया आज शासकीय सेवा निर्वती के बाद भी आष्टा शहर के लिए खासकर दिल के मरीजों के लिए वरदान बन हुए हैं।
अपने सरल और सहज व्यवहार के धनी डाक्टर हीरा दलोद्रिया एक बार फिर अपनी सेवाओ के चलते सम्मानित हुए हैं, यह आष्टा शहर के लिए गौरव की बात है।
आपको बता दे बीते दिनों rssdi वार्षिक सम्मेलन में 23 सितंबर को जबलपुर में 40 वर्षो से अधिक सामुदायिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए डाक्टर हीरा दलोद्रिया को सम्मानित किया गया ।
इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए डाक्टर दलोद्रिया के सभी मित्रो ,ओर शुभचिंतकों ने बधाई दी।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!