आष्टा
*खरीब के सीजन का हुआ शुभारंभ, नया सोयाबीन 5100/-रूपए प्रति क्विंटल के भाव बिका*।
दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आज नया सोयाबीन के मंडी प्रवेश के साथ ही खरीब का सीजन आरंभ हो गया, व्यापारियों और मंडी प्रशासन ने आनंद मय माहोल में विधिवत पूजन अर्चन की और इसके बाद नीलामी कार्य आरंभ हुआ ।
मोहर्त ने नया सोयाबीन में.पूजा ट्रेडिंग कंपनी पर कृषक विशाल ग्राम डबल चौकी का लगभग 20कुंटल विक्रय हुआ , इसके एक और किसान 2कुंटल नया सोयाबीन में.तुलसी ट्रेडर्स ने 5100(इक्यावन सो)रूपए प्रति कुंटल में खरीदा ।
आज लगभग 100कुंटल नए सोयाबीन की आवक रही, जो की ,,5000रूपए प्रति कुंतल के लगभग भाव से बिका । उक्त जानकारी मंडी के नीलाम प्रभारी दिलीप सिंह परमार ने दी।