RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*शिक्षा विभाग में बड़ा खेल* आलाधिकारियों की मेहरबानी से *वर्षो से पदस्थ होकर बरगद जड़ हो गए बीएसई ,ओर जनशिक्षक*। *आला अधिकारियों के पास नही है कोई जवाब*

आष्टा
दिनेश शर्मा
*शिक्षा विभाग में बड़ा खेल*
आलाधिकारियों की मेहरबानी से
*वर्षो से पदस्थ होकर बरगद जड़ हो गए बीएसई ,ओर जनशिक्षक*।

*आला अधिकारियों के पास नही है कोई जवाब*

आष्टा दिनेश शर्मा

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा विकासखंड में शिक्षा विभाग में एक अनोखी स्थिति है, जहां वर्षों से एक ही पद पर पदस्थ बीएसई और जनशिक्षक कार्य कर रहे है, वर्षो से नयी भर्ती नहीं हो रही है। यह मामला न केवल अनियमितता को दर्शाता है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों के अवसरों को भी प्रभावित करता है।
जानकारी के अनुसार, बीएसई और जनशिक्षक की नियुक्ति 3 से 4 वर्षों के लिए होती है, लेकिन आष्टा में इन पदो पर कई वर्षों से एक ही व्यक्ति पदस्थ है , जिससे साफ लगता है की आला अधिकारियों की मेहरबानी से यह कर्मचारी बरगद जड़ हो गए है। इस तरह के व्यवस्थाओं को देखकर बड़ा सवाल उठता है कि क्या पूरे जिले में कोई और योग्य व्यक्ति नहीं है जो इस पद पर नियुक्त हो सके? या अधिकारी परिवर्तन करना नही चाहते ? इससे साफ प्रतीत होता है की इस मामले में शिक्षा विभाग पूरी तरह से अनदेखी कर लापरवाही कर रहा है,जो की वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारियों की नियत पर सवाल करता है
मजेदार बात है की जब हमने इस मामले को लेकर आष्टा विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने जानकारी न होने का बहाना बनाकर टाल दिया। ओर सिरे से अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आए ।
चल रहे इस अनियमितता और मनमानी वाले खेल की सूक्ष्म रूप से जांच होनी चाहिए । जिससे की चल रहे इस खेल की वास्तविकता उजागर हो सके , और जब यह बरगदजड़ हो चुके कर्मचारी हटेंगे तो स्वाभाविक है नए योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा । जिससे विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता बनेगी ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!