RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*शिक्षक गणेश उपाध्याय जी के सेवानिवृत्ति पर समस्त स्टाप व सरपंच एवं ग्रामीण जनों के द्वारा भाव भीनी विदाई सम्मान समारोह* ।

*शिक्षक गणेश उपाध्याय जी के सेवानिवृत्ति पर समस्त स्टाप व सरपंच एवं ग्रामीण जनों के द्वारा भाव भीनी विदाई सम्मान समारोह* ।

शिक्षक गणेश उपाध्याय शासकीय माध्यमिक शाला जगमालपुर ‌से सेवानिवृत हुए।

*दिनेश शर्मा आष्टा*

मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथिगण व शाला स्टाप एवं सरपंच महोदय द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया साथ ही गणेश उपाध्याय विजयलक्ष्मी उपाध्याय वह स्टाफ के सभी सदस्य वह सरपंच महोदय दीप प्रज्वलित में मौजूद रहे।
मुख्य आयोजक ग्राम के सरपंच जितेंद्र सिटोलिया वह वह शाला के समस्त स्टॉप मेंबर है।
श्री गणेश उपाध्याय जी को समस्त स्टाप व ग्राम के सरपंच व मुख्य अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल साफा पहनाकर सम्मान कर प्रशंसा पत्र व भेट‌ देकर सम्मानित किया ।श्रीमती पवित्रा ठाकुर के द्वारा सम्मान पत्र का वाचन किया तत्पश्चात सभी अतिथि गणों द्वारा अपने उद्बोधन में अपने विचार प्रकट किये मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह जी ठाकुर पूर्व प्राचार्य अमर सिंह परमार प्राचार्य श्री सीएल पेठारी संकुल प्राचार्य अजब सिंह राजपूत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्रीसंतोष शर्मा ‌ श्री बी ई ओ महोदय बीआरसी महोदय चंदर सिंह ठाकुर प्रकाश चंद मुंदड़ा साहब सीताराम वर्मा फूल सिंह बाबूजी पूर्व प्रधान अध्यापक माखनलाल कुराडिया आत्माराम पचलासिया संदीप जयसवाल कैलाश पांचाल ग्राम के सरपंच जितेंद्र सिठोलिया उप सरपंच कुमेर सिंह राजपूत चंदूखा पठान सतीश बिरथरे दिनेश सोनी दीपक राठौर मुकेश पाठक मंडी अध्यक्ष रूपेश राठौर संजय उपाध्याय विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय गोपाल उपाध्याय नेहा सोनी
दीपक सेन जगदीश मालवी जन शिक्षक ज्ञानसिह मेवडा जन शिक्षक सोनी जी कन्या शाला
कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य रूप से शाला स्टाप मेंबर अनीता बिरथरे पवित्रा ठाकुर तृप्ति दुबे दीपशिखा राठौर गंगा राम जी असथाया कविता मेवाड़ा रेखा सोत्रीय रचना दुबे पंचायत सेक्रेटरी हेमराज सिंह रोजगार सहायक ओम प्रकाश लीलाबाईआंगनवाड़ी पुलिसकर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीटा साहू हार्मा मैडम विद्युत मंडल के लाइनमैन ठाकुर साहब राजेंद्र राजपूत दिनेश राजपूत टिंकू राजपूत ‌ धीरज सिंह राजपूत किशोर सिटोलिया हरिनारायण राजपूत उमराव सिंह सिटोलिया हरि सिंह सिटोलिया मनोहर चौकीदार वह ग्राम कै समस्त महिला पुरुष उपस्थित रहे। संचालन विष्णु विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आभार सरपंच महोदय जितेंद्र सिटोलियाजी द्वारा किया गया ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!