आष्टा
अनाज मंडी परिसर, चोरों ओर नसेड़ियो के लिए पनाहगाह बना ।
फिर हुई चोरी की वारदात, चोर दिन दहाड़े गल्ला मंडी में शटर उचकाकर चना चुराते हुए पकड़ाया ।
दिनेश शर्मा आष्टा
स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में एक व्यापारी की दुकान की शटर उचकाकर चना चुराते हुए चोर पकड़ा गया।
फरियादी द्वारा पुलिस को सूचना देने पर तत्काल पुलिस आई और आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्राली, चोरी किए चने के बोरे सहित जप्त कर थाने ले गई।
जानकारी अनुसार
कृषि उपज मंडी में रुचि ट्रेडिंग कंपनी के बाबूलाल जैन निवासी शास्त्री कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उनकी दुकान पर सुबह 10 बजे के करीब दुकान की शटर उचका कर ट्रैक्टर ट्राली में राधेश्याम मेवाडा निवासी रिछड़िया चने के बोरे चुराकर अजब सिंह मेवाडा की ट्रैक्टर ट्राली में तीन बोरा चने के रख रहा था , दुकान मालिक बाबूलाल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को बुला कर चोर राधेश्याम मेवाडा को मय मशरुका के पुलिस को सौंप दिया ।
पुलिस ने फरियादी बाबूलाल जैन की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया ,और आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया
पुलिस द्वारा आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आपको बता दे अनाज मंडी में चोरी की यह पहली वारदात नही है, आए दिनों चोरी चकारी प्रांगण में होती रहती है,
ऐसा भी नही की मंडी समिति के पास सुरक्षा गार्ड व्यवस्था नहीं हैं ,लगभग 50 गार्ड सुरक्षा के नाम पर किसी एजेंसी के मार्फत लगाए हुए है, पर सुरक्षा गार्ड क्या करते है , कहा कहा काम करते है आम जनमानस नही जानता,
यही कारण है की मंडी परिसर जुआरियों और नसेड़ियों का भी अड्डा बना हुआ है, शहर के अंतिम छोर तक के जुआरी, सटोरिए, नसेड़ी आपको मंडी परिसर में मिल जायेगे। परिसर में सट्टा एजेंट बेखौफ होकर अपना कारोबार करते रहते है, ओर ऐसा भी नही की प्रांगण ने इक्का दुक्का रहने वाले सुरक्षा गार्ड और कर्मचारी नहीं जानते हो, पर स्वार्थ से ग्रसित सब मोन धारण किए रहते हैं।
इस चोरी के मामले में पकड़ाए व्यक्ति के बारे में व्यापारियों का कहना है की यह व्यक्ति पहले भी अनेकों दुकानों से इस तरह की चोरियां कर चुका है पर आज यह रंगे हाथो पकड़ाया है । व्यापारियों का यह भी कहना है की पुलिस अगर सख्ती से पूछताछ करेगी तो यह व्यक्ति और भी चोरियां काबुल करेगा ओर अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएगा ।
चोरी में उपयोग हुआ ट्रेक्टर