RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

* धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली,,,आष्टा युवा संगठन के तत्वधान में हुआ पौधारोपण**

*धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली,,,आष्टा युवा संगठनके तत्वधान में हुआ पौधारोपण*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आष्टा,,आज नगर की सामाजिक संस्था आष्टा युवा संगठन आष्टा यूथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल में एवम इंद्रा कालोनी के प्रथम मेन रोड पर पौधा रोपण किया गया, जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा सभी को संबोधित करते हुवे कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यकम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह राजपूत ने कहा की पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आष्टा युवा संगठन संस्था प्रमुख आनंद गोस्वामी ने बताया की राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम राज्य विधि प्राधिकरण के निर्देश अनुसार वृक्ष रोपण का कार्यक्रम आज आष्टा युवा सामाजिक संस्था द्वारा रखा गया हे जिसमे विभिन्न तरह के पौधे आष्टा नगर के गण माननीय लोग ,पत्रकार गण ,,युवा साथियों के द्वारा संस्था ने आज पचास से अधिक पौधे लगाए हे।इन सभी की देखभाल हर तीन माह में करके संस्था द्वारा राष्टीय विधि सेवा प्राधिकरण एवम राज्य विधि प्राधिकरण के ऐप पर भेजी जाना हे ,,,कार्यक्रम में बी आर सी सी श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, पार्षद रवि शर्मा,पार्षद तेज सिंह राठौर , पार्षद तारा कटारिया ,माडल स्कूल के प्राचार्य सी, एल पेठारी ,श्रीमती मीना जी सिंगी, पत्रकार किरण जी राका,दिनेश जी शर्मा,पंकज यादव,बालिका छात्रावास प्रभारी समता जी शर्मा,कुशल पाल लाला ,पार्वती शर्मा,धीरज सिंह राजपूत , सार्धक शर्मा,स्कूल स्टाफ राजिया रेहमान,ममता आटेकार,सविता भारतीय,कमल ताम्रकार ,लखन पाटीदार ,रोहित तोमर ,सुनील कुशवाह, परमार समाज युवा अध्यक्ष जितेंद परमार ,सोनू श्रीवास्तव ,महेश राठी,संदीप गोतम,तेज सिंह जेयासवाल, प्रकाश कुशवाह, नीरज सुराना ,पवन राका,अभिषेक पाटीदार,गोलू यादव,नानू जैन,देवेंद्र बागवान,छगन कुशवाह,अन्नू कुशवाह धर्मराज सरसाय ,मुकेश चितोड़ा सहित संस्था वा विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!