RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक संपन्न*

आष्टा
देश के हम भंडार भरेंगे
लेकिन कीमत पूरी लेगे
जब तक दुखी किसान रहेगा
धरती पर तूफान रहेगा

आज भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी आष्टा के कृषक विश्राम ग्रह में आयोजित की गई बैठक में सर्वप्रथम तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी आर्य ने ध्वज लगाया तत्पश्चात गीत एवं परिचय हुआ इसके बाद विभिन्न ग्रामों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपनी बात रखी संगठनात्मक चर्चा के बाद बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें आगामी खरीफ की फसलों में विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता एवं उचित मूल्य वाली दवाई फर्टिलाइजर मिले कृषि विभाग लगातार निगरानी दल बनाकर यह सुनिश्चित करें सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में वृक्षारोपण कराएं आदि विषय पर चर्चा की गई बैठक में भारतीय किसान संघ आष्टा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी आर्य तहसील उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह जी मेवाड़ा उपाध्यक्ष शिवनारायण जी वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल जी तहसील कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह जी मिट्ठू पुर मांगीलाल जी मल आत्माराम जी विजेंद्र सिंह ठाकुर भगत जी सचिन पटेल ईश्वर जी आर्य रमेश जी वर्मा सरदार सिंह जी लक्ष्मी नारायण जी रामबाबू जी परमार दिनेश जी आर्य हेमराज जी आर्य एवं निवर्तमान तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा आदि किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!