RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा *जावर थाना क्षेत्र में कन्याखेड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, चले लठ्ठ, रिपोर्ट करने गए एक पक्ष के साथ जावर पुलिस ने की धक्का मुक्की, एक व्यक्ति हुआ बेहोश , अस्पताल में मृत हुआ घोषित, सोनकच्छ में हुआ पीएम, परीजन जावर थाने पर लगा रहे हे लापरवाही का आरोप, एसपी सीहोर ने किया एक si सहित तीन को किया निलंबित*

*आष्टा दिनेश शर्मा।*

*आष्टा  -* सीहोर जिले के जावर थाने की लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ , पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के दौरान बलवान नामक व्यक्ति को धक्का देने का आरोप , धक्के से बेहोश व्यक्ति बलवान की देर रात मौत , सोनकच्छ में चल रहा पीएम , दरअसल जावर थाना अंतर्गत ग्राम कान्याखेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर एक ही समाज के लोगो में देर शाम चले लठ्ठ और हुई जमकर मारपीट, पीड़ित पक्ष का आरोप की थाने में नही लिखी जा रही थी रिपोर्ट ..रिपोर्ट नही लिखने के दौरान जावर थाने का वीडियो हुआ वायरल , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने एक उपनिरीक्षक अनिल डोडियार सहित एक प्रधान आरक्षक भरत राम और एक आरक्षक अर्जुन को किया निलंबित … झगड़े की रिपोर्ट करने आए एक व्यक्ति की तबियत थाने में ही हुई खराब, अस्पताल जाने पर हुई बलवान सिंह की मौत … परिजन ने जावर थाने के पुलिस कर्मियों पर धक्का मुक्की का लगाया आरोप …. एसडीओपी आकाश अमलकर ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की समीक्षा की , अब चल रही पूरे घटनाक्रम की जांच

Bite – आकाश अमलकर , एसडीओपी , आष्टा

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!