*आष्टा दिनेश शर्मा।*
*आष्टा -* सीहोर जिले के जावर थाने की लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ , पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के दौरान बलवान नामक व्यक्ति को धक्का देने का आरोप , धक्के से बेहोश व्यक्ति बलवान की देर रात मौत , सोनकच्छ में चल रहा पीएम , दरअसल जावर थाना अंतर्गत ग्राम कान्याखेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर एक ही समाज के लोगो में देर शाम चले लठ्ठ और हुई जमकर मारपीट, पीड़ित पक्ष का आरोप की थाने में नही लिखी जा रही थी रिपोर्ट ..रिपोर्ट नही लिखने के दौरान जावर थाने का वीडियो हुआ वायरल , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने एक उपनिरीक्षक अनिल डोडियार सहित एक प्रधान आरक्षक भरत राम और एक आरक्षक अर्जुन को किया निलंबित … झगड़े की रिपोर्ट करने आए एक व्यक्ति की तबियत थाने में ही हुई खराब, अस्पताल जाने पर हुई बलवान सिंह की मौत … परिजन ने जावर थाने के पुलिस कर्मियों पर धक्का मुक्की का लगाया आरोप …. एसडीओपी आकाश अमलकर ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की समीक्षा की , अब चल रही पूरे घटनाक्रम की जांच
Bite – आकाश अमलकर , एसडीओपी , आष्टा