* *यूथ कांग्रेस ने किया क्या हुआ तेरा वादा कार्यक्रम* *
* *प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह हुए शामिल*।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा – भारतीय जनता पार्टी भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है और कार्य भगवान राम की नीति के खिलाफ करती है भगवान राम अयोध्या में सब को लेकर एक माला में पिरोकर रखते थे और भारतीय जनता पार्टी भेदभाव धर्मवाद ,जातिवाद एक जाति से दूसरी जाति को एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ा कर राज करना चाहती है इसी कारण अयोध्या से भगवान राम ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर यह संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी तोड़ने की राजनीति करती उक्त बात अपने संबोधन में मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मितेन्द्र दर्शन सिंह ने युवा कॉंग्रेस ज़िला महासचिव संदीप सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित *क्या हुआ तेरा वादा * में कहीं श्री मितेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे वह वादे भारतीय जनता पार्टी सरकार बनते ही भूल गई है इन्हें वादों को याद दिलाने हेतु मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस द्वारा पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत आष्टा से आज की जा रही है जो कि पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे की लाडली बहनाओं को प्रतिमा ₹3000 दिए जाएंगे गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा लगभग ढाई करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की जाएगी कंपटीशन परीक्षाओं मेंजो शुल्क लिया जाता है युवाओं से वह माफ किया जाएगा और भी अन्य से कई वादे थे जो कि पूरे नहीं किए गए इन्हीं वादों को पोस्टकार्ड भेजकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को उनकी पार्टी द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया जाएगा कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र पटेल ने कहा कि युवा ठान ली तो क्या नहीं कर सकते हम सभी यूथ कांग्रेस से निकले हुए साथी हैं हमें संघर्ष करना आता है और हम आज पोस्टमार्टम कार्ड के माध्यम से सरकार को उनके वादे याद करा रहे हैं और आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर भी यह कार्य करेंगे इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह राहुल गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलें संघर्ष करें और जब भी मेरी इस क्षेत्र में जरूरत पड़ेगी मैं आपके बीच में हाजिर रहूंगा इस कार्यक्रम में श्री कैलाश परमार श्री शादाब खान डॉ मीना सिंह जी सौभाल सिंह जी ठाकुर प्रहलाद सिंह वर्मा खड़ी बृजेश पटेल इदरीश मंसूरी घनश्याम जांगड़ा ठाकुर प्रसाद वर्मा एच आर परमाल रामचरण दावरिय ने भी संबोधित किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिफ्जूरहमान भैया मियां विनीत सिंघी ठाकुर प्रसाद वर्मा सौभल सिंह ठाकुर शांतिलाल मंडलोई मेहरबान सिंह मुंडी खेड़ी सोभाल सिंह बाग़ेर शेख नईमुद्दीन रामचरण सांवरिया बंसीलाल बॉम्बे लोकेन्द्रसिंह भाटी अमित पटेल बनप सिंह पटेल सूरज सिंह ठाकुर जीवन सिंह ठाकुर अनार सिंह मेवाडा, राजेन्द्र कुँवर, कमल मेवाडा, सलीम अंसारी जितेंद्र ठाकुर धीरज ठाकुर सिद्धांत सेठी टोनी कोठारी माजिद अली गोरे मियां शम्मी खान राजेश यादव गुड्डू मीणा मोजूद थे कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह मेमदाखेड़ी एवं आभार चंदर सिंह ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया)