आष्टा *निशुल्क नेत्र शिविर हुआ आयोजित*, *तीर्थ यात्रा पर रवाना होने से पूर्व रिटायर नेत्र चिकित्सक अतुल उपाध्याय ने मरीजों को फल बिस्किट, पानी की बोतल आदि वि
तरण कर अपनी सेवा भावना प्रगट की*।
आष्टा दिनेश शर्मा
सरकारी अस्पताल में अक्सर शहर के सामाजिक व्यापारिक संगठनों के सौजन्य से अनेकों बार निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित होते आए है, और उसका श्रेय संगठनों के आर्थिक , शारीरिक सहयोग के साथ साथ शासकीय सेवा में रहे नेत्र चिकित्सक अतुल उपाध्याय के प्रयासों को भी जाता है,।
अब चूंकि अतुल उपाध्याय शासकीय सेवा से निवृत हो चुके है पर आज भी अपने कार्य के प्रति सजक रहते हुए मरीजों की सेवा करने के लिए सदेव तत्पर रहते है,
बीते ³¹ माई को चूंकि डाक्टर अतुल उपाध्याय अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे की उसी दिन शासकीय अस्पताल में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित हुआ, यात्रा पर जाने से पूर्व अतुल उपाध्याय ने अपने परिवार के साथ नेत्र शिविर में आए सेकडो मरीजों को फल बिस्किट पानी की बोतलें आदि वितरित की।
धन्य हैं डाक्टर अतुल उपाध्याय जो की आज भी अपने कार्यक्षेत्र में इतनी दिल्लगी और समर्पण रखते हैं,यही कारण है की शिविर उपरांत जब अतुल उपाध्याय अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए, उसके पूर्व शहर के ब्राह्मण समाज के बुजुर्गो द्वारा , श्वेतांबर जैन समाज , और मित्रो द्वारा उपाध्याय परिवार का स्वागत किया गया । और उनकी मंगलमय यात्रा की प्रभु। से कामना कि।