RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा अवेध निर्माण के विरुद्ध सीएमओ राजेश सक्सेना ने किया 75000 का जुर्माना* *1 माह में नोटिस का जवाब देने के दिए निर्देश*

  • आष्टा अवेध निर्माण के विरुद्ध सीएमओ राजेश सक्सेना ने किया 75000 का जुर्माना*

*1 माह में नोटिस का जवाब देने के दिए निर्देश*

आष्टा- नगर पालिका आष्टा सीएमओ राजेश सक्सेना ने अवेध निर्माण के लिए मौके पर ही 75000 रुपए का जुर्माना किया और भवन स्वामी से मौके पर ही चेक के माध्यम से प्राप्त भी किए ।
बार बार नगर पालिका द्वारा भवन स्वामी रविंद्र रांका को नोटिस जारी किए गए परंतु भवन स्वामी द्वारा आज तक किसी भी नोटिस का जवाब नही दिया इसलिए आज पूरे अमले के साथ नगर पालिका अवेध निर्माण को रोकने के लिए आए
आपको बता दे की भवन निर्माता द्वारा शासन से निर्माण संबंधी किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं की हे
और बार बार सूचना देने के बावजूद भी रविंद्र रांका द्वारा शासन के पत्रों का जवाब नही दिया है
नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना की इस कार्यवाही से नगर में एक सुखद संदेश मिल रहा हे की इस प्रकार की कार्यवाही आज तक नगर वासियों ने नही देखी


इस दमदार कार्यवाही से नगर में अवेध निर्माण करने वाले खौफ में नजर आ रहे हे
उक्त कार्यवाही में सीएमओ राजेश सक्सेना, प्रमोद साहू,अनिल धुर्वे,अनिरुद्ध नागर,आदित्य तलनीकर,मनीष श्रीवास्तव,इसरार खा,कमरुद्दीन भाई, गबु सोनी,यश कौशल,आकाश,कपिल पटले,आयुषी भावसार,नारायण सोलंकी,महेंद्र, सुभाष सिसोदिया,राजेश दुबे, विनोद सांगते,अमरदीप,राजेश, जितेन्द्र,पप्पू,मनोज, विनोद,रितेश,एवम, निकाय के समस्त कर्मचारी इस कार्यवाही में शामिल रहे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!