आष्टा। वन विभाग द्वारा डीएफओ मगन सिंह डावर एवं एसडीओ राजेष शर्मा के निर्देशन में वनक्षेत्र के साथ-साथ राजस्व क्षेत्र से होने वाली अवैध निकासी की रोकथाम के लिये योजनाबद्ध तरीके से गश्ती कार्य किया जा रहा है, जिसके सफलत परिणाम भी देखने को मिल रहे है, इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा रविवार रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार ग्राम कासमपुरा के पास से अवैध रूप से आम की लकड़ी को हाईड्रा मशीन के माध्यम से ट्रक में भरकर लेजाते हुये एक हाईड्रा मशीन पीला रंग रजिस्टेªषन क्रमांक एमपी09जे़डक्यू4858 एवं एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी04जीए6779 को वन विभाग द्वारा जप्त कर आरोपी मनीष आ0 शोभाराम निवासी इंदौर, साजिद खाॅ आ0 छम्मू निवासी आष्टा एवं कपिल बरेढा आ0 प्रहलाद नि0 लसुड़ियागोरी शाजापुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42121/25 पंजीबद्ध किया गया है। प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला द्वारा बताया गया कि मौके पर वाहन चालक एवं हाईड्रा मशीन चालाक से उक्त सतकट आम लकड़ी के सम्बंध में वैध दस्तावेज़ चाहे गये, जो कि उनके पास नहीं पाये गये, जिसके बाद विधिवत कार्यवाही करते हुये डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह की टीम द्वारा उक्त दोनो वाहनों को मय सतकट लकड़ी सहित जप्त किया गया। वन विभाग को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता में प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला, डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह, वनरक्षक कपिल यादव, स्थायीकर्मी राम सिंह एवं नितेश पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।