RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही* *आम की लकड़ी से भरा ट्रक, और एक हाईड्रा मशीन भी कई जप्त*

 

आष्टा। वन विभाग द्वारा डीएफओ मगन सिंह डावर एवं एसडीओ राजेष शर्मा के निर्देशन में वनक्षेत्र के साथ-साथ राजस्व क्षेत्र से होने वाली अवैध निकासी की रोकथाम के लिये योजनाबद्ध तरीके से गश्ती कार्य किया जा रहा है, जिसके सफलत परिणाम भी देखने को मिल रहे है, इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा रविवार रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार ग्राम कासमपुरा के पास से अवैध रूप से आम की लकड़ी को हाईड्रा मशीन के माध्यम से ट्रक में भरकर लेजाते हुये एक हाईड्रा मशीन पीला रंग रजिस्टेªषन क्रमांक एमपी09जे़डक्यू4858 एवं एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी04जीए6779 को वन विभाग द्वारा जप्त कर आरोपी मनीष आ0 शोभाराम निवासी इंदौर, साजिद खाॅ आ0 छम्मू निवासी आष्टा एवं कपिल बरेढा आ0 प्रहलाद नि0 लसुड़ियागोरी शाजापुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42121/25 पंजीबद्ध किया गया है। प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला द्वारा बताया गया कि मौके पर वाहन चालक एवं हाईड्रा मशीन चालाक से उक्त सतकट आम लकड़ी के सम्बंध में वैध दस्तावेज़ चाहे गये, जो कि उनके पास नहीं पाये गये, जिसके बाद विधिवत कार्यवाही करते हुये डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह की टीम द्वारा उक्त दोनो वाहनों को मय सतकट लकड़ी सहित जप्त किया गया। वन विभाग को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता में प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला, डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह, वनरक्षक कपिल यादव, स्थायीकर्मी राम सिंह एवं नितेश पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!