*थाना आष्टा पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई*
*05 आरोपी गिरफ्तार, ₹18,050 नगद व 52 ताश पत्ते जप्त*
,*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
दिनांक 09/07/2025 को थाना आष्टा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लंगापुरा, आष्टा स्थित रफीक के मकान के आँगन में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों – पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशन में त्वरित कार्रवाई हेतु टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के मार्गदर्शन में गठित टीम ने दबिश दी।
दबिश के दौरान निम्न 05 आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया –
1. नासिर शाह, निवासी डोराबाद, आष्टा
2. नासिर कुरैशी, निवासी आष्टा
3. अफसर कुरैशी, निवासी आष्टा
4. नफीस खा, निवासी किला, आष्टा
5. अतीक खा, निवासी किला, आष्टा
आरोपियों के कब्जे से कुल ₹18,050/- नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना आष्टा में जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।रफीक खा जो मौके से फरार हुआ प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है जो अपने आँगन मे जुआ खिलबा रहा था।
*सराहनीय भूमिका*
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र द्विवेदी, प्रआर मुकेश शर्मा, आरक्षक अमन जाटव, आर मेहरवान परमार , शुभम मेवाड़ा, अभिषेक गोस्वामी.