RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा *अवधूत दादा गुरु रंगोली से बनी अपनी फोटो को देख हुए प्रभावित, दिया आशीर्वाद*

आष्टा
*अवधूत दादा गुरु रंगोली से बनी अपनी फोटो को देख हुए प्रभावित, दिया आशीर्वाद*





दिनेश शर्मा आष्टा हलचल
कहते हे कुछ लोग विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हे ,  उनका शौक जब प्रतिभा बन जावे तो उस  व्यक्ति  की समाज में अपनी विशिष्ट पहचान  बनने लगती हे,यह जरूर हे की व्यक्ति अपनी प्रतिभा को अपनी मेहनत ओर लगन से समाज में प्रस्तुत करता हे ।
ऐसी एक विलक्षण प्रतिभा की धनी श्रीमती जयश्री दिनेश शर्मा हे, जोकि रंगीन रांगोली  से कोई भी चित्र हो या अक्स  हूबहू बनाकर कर प्रशंसा करने पर विवश कर देती हे,।
बीते दिवस आष्टा शहर में  मुकाती परिसर में मां नर्मदा जान गंगा कथा में अवधूत दादा गुरु पधारे थे, जोकि मां नर्मदा जी के अनन्य भक्त होकर केवल नर्मदा जी के जल को अपना आहार बना कर कई सालों से जीवन अर्जन कर रहे हे, ।  श्री मति जयश्री दिनेश शर्मा ने ऐसी  महान विभूति दादा गुरु की  हूबहू तस्वीर मां नर्मदा जी के साथ रांगोली से उकेर कर फोटो फ्रेम में जड़ित कर दादा गुरु को भेंट की, तस्वीर देख दादा गुरु बहुत प्रसन्न हुए और विलक्षण प्रतिभा के लिए श्री मति जयश्री दिनेश शर्मा को स्नेह आशीर्वाद दिया ।
बता दे जिस समय दादा गुरु को रंगोलियों से बनी तस्वीर भेंट की जा रही थी उस समय बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे जिन्होंने तस्वीर देख मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!