आष्टा
*अवधूत दादा गुरु रंगोली से बनी अपनी फोटो को देख हुए प्रभावित, दिया आशीर्वाद*
दिनेश शर्मा आष्टा हलचल
कहते हे कुछ लोग विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हे , उनका शौक जब प्रतिभा बन जावे तो उस व्यक्ति की समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनने लगती हे,यह जरूर हे की व्यक्ति अपनी प्रतिभा को अपनी मेहनत ओर लगन से समाज में प्रस्तुत करता हे ।
ऐसी एक विलक्षण प्रतिभा की धनी श्रीमती जयश्री दिनेश शर्मा हे, जोकि रंगीन रांगोली से कोई भी चित्र हो या अक्स हूबहू बनाकर कर प्रशंसा करने पर विवश कर देती हे,।
बीते दिवस आष्टा शहर में मुकाती परिसर में मां नर्मदा जान गंगा कथा में अवधूत दादा गुरु पधारे थे, जोकि मां नर्मदा जी के अनन्य भक्त होकर केवल नर्मदा जी के जल को अपना आहार बना कर कई सालों से जीवन अर्जन कर रहे हे, । श्री मति जयश्री दिनेश शर्मा ने ऐसी महान विभूति दादा गुरु की हूबहू तस्वीर मां नर्मदा जी के साथ रांगोली से उकेर कर फोटो फ्रेम में जड़ित कर दादा गुरु को भेंट की, तस्वीर देख दादा गुरु बहुत प्रसन्न हुए और विलक्षण प्रतिभा के लिए श्री मति जयश्री दिनेश शर्मा को स्नेह आशीर्वाद दिया ।

बता दे जिस समय दादा गुरु को रंगोलियों से बनी तस्वीर भेंट की जा रही थी उस समय बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे जिन्होंने तस्वीर देख मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।