RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा 15से 21, मई तक मुकाती परिवार के सौजन्य से बहेगी मां नर्मदा जी के महत्तम पर ज्ञान गंगा* *आज शोभायात्रा से हुआ श्री गणेश*

आष्टा
*नगर के कन्नौद रोड स्थित मुकाती बावड़ी पर पेट्रोल पंप के पीछे दादा अवधूत गुरु जी की कृपा से आष्टा में मुकाती परिवार द्वारा मां नर्मदा चिंतन सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन किया जा रहा हे , जिसका श्री गणेश आज शोभायात्रा के साथ हुआ* ।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

शहर में मा पार्वती किनारे स्थित भगवान शंकर के मंदिर से एक विशाल कलश ओर वृक्ष शोभायात्रा निकाली।

गाजे बाजे के साथ निकली इस विशाल भव्य यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं युवा साथियों के साथ नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा अध्यक्ष। श्रीमति हेम कुंवर मेवाड़ा सहित अनेकों  जन प्रतिनिधि शामिल हुए ।


शंकर मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग बुधवारा से होकर शास्त्री कॉलोनी होकर मुकाती बावड़ी कथा स्थल पहुंची, जहां यात्रा जा समापन हुआ ।
शहर में शोभायात्रा का शहर में अनेकों जगह सामाजिक व्यापारिक, ओर राजनीतिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया ,पूर्व नपा पार्षद नरेंद्र कुशवाह ने अपने सभी साथियों सहित शास्त्री कॉलोनी अपने निवास परशुराम कांप्लेक्स से भव्य स्वागत किया । ओर रथ में विराजित आचार्य जी का आत्मीय स्वागत किया ।
आपको विदित रहे आगे दिनांक 21तारीख तक यह मां नर्मदा चिंतन सप्ताह में ज्ञान की गंगा बहेगी ।
इस विशाल कार्यक्रम को रोजाना व्यास पीठ से दादा गुरु के कृपा पात्र नर्मदा एवं प्रकृति उपासक आचार्य रविकांत शास्त्री संबोधित करेंगे।
आपको बता दे 16मई को मां का महात्म्य वर्णन, 17मई को मैया का प्राकट्य, 18मई को माई की अनेक कल्पों में महिमा, 19मई को परिक्रमा का महात्म्य वर्णन 20मई को तीर्थों की महिमा, 21मई को कथा विश्राम, ओर विशाल महा प्रसादी, भंडारा,आयोजित होगा ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!