*आष्टा में पार्वती नदी पर बने नए ब्रिज के दोनों और डिवाइडर बनाने हेतु दिया ज्ञापन*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*ã
आष्टा के अलीपुर क्षेत्र और पुराना बस स्टैंड के मध्य बने नए ब्रिज के आसपास ठेकेदार द्वारा डिवाइडर नहीं बनाने से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। ओर हों रही घटनाएं प्रशासन के संज्ञान में भी है। ओर इसके बाद भी इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हे , आपको बता अभी 4 दिन पहले दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में तीन युवक अति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इस प्रमुख समस्या के अति शीघ्र निदान के लिए बीते दिवस स्थानीय कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों ने एक ज्ञान तहसीलदार पंकज पवैया को दिया । ज्ञापन में अपनी मांग रखते हुए बताया कि आगे और दुर्घटनाएं न हो इस हेतु ठेकेदार को आदेश करे कि अतिशीघ्र अलीपुर क्षेत्र की और रेस्ट हाउस तक व पुराना बस स्टैंड की और जहां तक डिवाइडर नहीं वहां तक पक्के डिवाइडर बनावे जावे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता घनश्याम जांगड़ा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग तौसीफ उद्दीन,खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष फैज उद्दीन,अरबाज खान,माखन लाल धनवाल,बलवान सिंह ठाकुर,कैलाश मालवीय ,सहित नागरिक गण मौजूद रहे