RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

विधायक के प्रयास रंग लाये… आष्टा सिविल अस्पताल को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस विधायक गोपालसिंह ने किया वाहन का पूजन

विधायक के प्रयास रंग लाये…
आष्टा सिविल अस्पताल को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस
विधायक गोपालसिंह ने किया वाहन का पूजन
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा । हमारा प्रयास निरंतर विकास  के मूलमंत्र को लेकर क्षेत्र के विकास के लिये दिन रात काम कर रहे आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के लगातार किये जा रहे प्रयासों से सिविल अस्पताल में सुविधाओं में वृध्दि हो रही है । लम्बे समय से नागरिको की मांग थी की आष्टा अस्पताल में जो हार्ड अटैक के मरीज आते है,जिन्हें तत्काल उच्च ईलाज हेतु इंदौर भोपाल रेफर करना होता है,लेकिन ऐसे मरीजों के लिये एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस नही होने के कारण मरीज के परिजन परेशान होते है । उक्त मांग पर किये गये विधायक आष्टा के प्रयास रंग लाये ओर आज जिले से आष्टा को उक्त सभी सुविधाओं,उपकरणों से लेश एम्बुलेंस भेजी गई । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उक्त एम्बुलेंस का पूजन कर फीता काट कर सिविल अस्पताल की सुविधाओं में शामिल किया । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की आष्टा विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या जो कि 3 लाख से भी अधिक है उस मान से अब उक्त 100 बिस्तरों के अस्पताल को 200 बिस्तरों का कराये जाने हेतु प्रयास शुरू किये है,इस संबंध में वे मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले है । लम्बे समय से आष्टा अस्पताल में जो सिटी स्कैन मशीन कीमती लगभग 24 से 25 लाख की कीमत की जो ट्यूब खराब होने से उक्त मशीन बन्द पड़ी है । उसके लिये 24 लाख के करीब राशि स्वीकृत करा ली है,जल्द ही विशेषज्ञ आयेंगे ओर उक्त सिटी स्कैन मशीन भी शुरू होगी । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की आष्टा सिविल अस्पताल में डायलिसिस की जो सुविधा नही थी वो उपलब्ध कराई गई गरीबो को पहले इसके लिये बहार जाना होता था और हजारों रुपये खर्च होते थे,अब उक्त सुविधा यही मिलने से नागरिको को धन और समय की बचत हो रही है । हम इस सुविधा में ओर वृध्दि कर रहे है,किये गये प्रयासों से जल्द ही आष्टा सिविल अस्पताल को दो से तीन डायलिसिस मशीन मिलने वाली है ।
डॉक्टरों,स्टॉफ की कमी को दूर करने के एवं आष्टा में ट्रामा सेंटर स्वीकृति के सतत प्रयास जारी है । बीएमओ डॉ जीडी सोनी ने बताया की
आज सिविल अस्पताल आष्टा को विधायक जी के प्रयासों से जिस ALS 108 (एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस) की सौगात मिली है उस एम्बुलेंस में डेफ़्रेबिलेटर, मल्टीपैरा मॉनिटर, सक्शन मशीन, इंफ्यूज़न पम्प, समस्त प्रकार इमरजेंसी में उपयोग होने वाली दवाई, उपकरण,ऑक्सीजन आदि सभी सुविधाओ से उक्त एम्बुलेंस है । उपलब्ध होंगे ।
इस अवसर पर  श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा एस.डी.एम. आष्टा, पंकज पवैया तहसीलदार,विधायक प्रतिनिधि उत्थान धारवा, सुरेश जैन,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,नगर भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, बीएमओ  डॉ. जी डी सोनी, सी बी एम ओ प्रमोद परमार,मानसिंह ठाकुर सहित अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे ।
वाहन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!