*आष्टा में रोजगार मेला 13 मई को 1287 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती*
*आष्टा हलचल/दिनेश शर्मा*
जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा 13 मई को प्रात: 11 बजे से 04 बजे तक आष्टा स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की एम्प्लॉयबिलिटी ब्रिज, पुखराज हेल्थ केयर प्रालि., एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्रालि, यशस्वी ग्रुप, महिंद्रा ऑटो एचआर डिपार्टमेंट कानपुर, एनआईआईटी भोपाल, क्यूएस काप लिमिटेड, श्री गनेशा कनसल्टेंट एण्ड मेनपावर सर्विसेस, स्वतंत्र माईक्रोफाइन प्रालि, एचडीएफसी बैंक, वाय मनिपाल एकेडमी, हिन्दुस्तान आटो स्पेयर पार्टस आदि कम्पनियों द्वारा बेलनेस एडवाइजर, इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, अप्रेंटिसशिप, असिस्टेंट, मेनेजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रिलेशनशिप मेनेजर, लोन ऑफिसर, फील्ड आफिसर, डिप्टी मेनेजर, स्टोर मेनेजर, टेले कॉलिंग के 1287 से अधिक पदों भर्ती की जायेगी।
इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु के 10वीं 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई डिप्लोमा पास आवेदक शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार के संबंध में पंजीयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ बायोडाटा, आईडी प्रूफ 02 फोटो के साथ आष्टा स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।