RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा में रोजगार मेला 13 मई को 1287 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती*

*आष्टा में रोजगार मेला 13 मई को 1287 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती*

*आष्टा हलचल/दिनेश शर्मा*

जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा 13 मई को प्रात: 11 बजे से 04 बजे तक आष्टा स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की एम्प्लॉयबिलिटी ब्रिज, पुखराज हेल्थ केयर प्रालि., एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्रालि, यशस्वी ग्रुप, महिंद्रा ऑटो एचआर डिपार्टमेंट कानपुर, एनआईआईटी भोपाल, क्यूएस काप लिमिटेड, श्री गनेशा कनसल्टेंट एण्ड मेनपावर सर्विसेस, स्वतंत्र माईक्रोफाइन प्रालि, एचडीएफसी बैंक, वाय मनिपाल एकेडमी, हिन्दुस्तान आटो स्पेयर पार्टस आदि कम्पनियों द्वारा बेलनेस एडवाइजर, इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, अप्रेंटिसशिप, असिस्टेंट, मेनेजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रिलेशनशिप मेनेजर, लोन ऑफिसर, फील्ड आफिसर, डिप्टी मेनेजर, स्टोर मेनेजर, टेले कॉलिंग के 1287 से अधिक पदों भर्ती की जायेगी।

 

इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु के 10वीं 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई डिप्लोमा पास आवेदक शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार के संबंध में पंजीयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ बायोडाटा, आईडी प्रूफ 02 फोटो के साथ आष्टा स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!