आष्टा
भीमपुरा की निजी स्कूल में बच्चों का भविष्य अंधकार में , पढ़ाई की जगह बच्चों से करवा रहे हे निजी अत्यधिक श्रम का कार्य ।
दिनेश शर्मा आष्टा
आष्टा
पूरे क्षेत्र में प्रायवेट स्कूलों की जिस तरह से बाढ़ आई हुई हे, उसकी हकीकत क्या हे यह सब जानते हे,
सरकारी स्कूलों के गिरते पढ़ाई के स्तर ने निजी स्कूलों की पो बारह कर रखी हे, लेकिन प्रायवेट स्कूलों में भी आज आलम यह हो गया हे कि पालकों को आधुनिक शिक्षा के थोथे सब्ज बाग दिखाकर फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल भी वसूल रहे हे ओर छोटे छोटे बच्चों से उनकी क्षमता से अधिक वजन का कार्य करवा कर शासन की मंशा का खुले आम मखौल उड़ा रहे हैं। एक निजी स्कूल में बच्चों द्वारा गिट्टी फेकने वाले वीडियो ने जिम्मेदार विभाग की पोल खोल कर रख दी हे ।
हम बात कर रहे हे आज शहर से लगे ग्राम भीमपुरा के एक निजी स्कूल की जहां स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्यों में उपयोग आ रही गिट्टी के एक बड़े ढेर को स्कूल प्रबंधन की मर्जी से स्कूल में पढ़ने आ रहे नाबालिक बच्चों से तगारियों से भरवाकर दूर डलवा रहे हे ।
एक तरफ शासन जहां शिक्षा को लेकर आती गंभीर होकर नित नए नियम ओर आयाम बना रही हे, वही निजी स्कूल संचालक किस तरह से अपनी मनमानी कर रहे हे ,भीमपुरा के इस निजी स्कूल का वायरल वीडियो सारी वास्तविकता बता रहा हे ।
क्या वरिष्ठ ओर जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेंगे ।या प्रायवेट स्कूलों में भी यह ढर्रा ऐसे ही चलेगा?
इनका कहना –
ब्लाक समन्वयक अजब सिंह राजपूत से इस मामले की जानकारी लेना चाही ,तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया ।