RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा *स्थानीय प्रशासन हुआ सख्त* *23 दिसंबर से शहर की मुख्य सड़कों पर फैला अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा, वही सब्जी मंडी में नीलामी कार्यक्रम अब मंडी के अंदर बने शेडो ओर परिसर में ही होगा* *नपा 22 दिसंबर तक मुनादी कराएगी*

*आष्टा
*स्थानीय प्रशासन हुआ सख्त*
*23 दिसंबर से शहर की मुख्य सड़कों पर फैला अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा, वही सब्जी मंडी में नीलामी कार्यक्रम अब मंडी के अंदर बने शेडो ओर परिसर में ही होगा*
*नपा 22 दिसंबर तक मुनादी कराएगी*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
सड़क पर सब्जियों की नीलामी से जनता को आवागमन में परेशानी, नगर पालिका 22 दिसंबर तक मुनादी कराएगी सब्जी की नीलामी मंडी के अंदर हो, 23 से प्रशासन कार्रवाई करेगा, नगर की यातायात व्यवस्था भी सुधारी जाएगी
फोटो
आष्टा। नगर में लंबे समय से नई सब्जी मंडी में सब्जियों की नीलामी का कार्य नहीं हो रहा था, सड़क पर सब्जियों की नीलामी होती थी। जिसके कारण आए दोनों विवाद एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।कई बार तो स्थिति मारपीट तक हो चुकी थी ,लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया। बुधवार को पार्षद तारा कटारिया ने नई सब्जी मंडी के संबंध में एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा से चर्चा कर निदान हेतु लगाई गुहार। एसडीएम ने उक्त समस्या को गंभीरता से सुनकर निराकरण हेतु नगर पालिका एवं पुलिस अधिकारी एवं सब्जी मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष की बैठक लेकर 22 दिसंबर तक सब्जी मंडी को निर्धारित स्थान के अंदर नीलामी हेतु व्यवस्था करने की बात कही तथा 23 दिसंबर से प्रशासन नगर पालिका का अमला एवं पुलिस अधिकारी उक्त व्यवस्था को व्यवस्थित कराएंगे। उसी के साथ ही नगर के कन्नौद रोड एवं पुराने बस स्टैंड पर सड़क पर रख रही दुकानों की सामग्री को जब्त किया जाएगा। जो मार्ग आवागमन के लिए है ,उन मार्गों को बाधित करने वाली सामग्री रेत, सरिया, खाद आदि को 23 दिसंबर से जब्त किया जाएगा। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है।
आज शाम को तहसील कार्यालय में एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा की अध्यक्षता में एसडीओपी आकाश अमलकर, प्रभारी सीएमओ एई आकाश गोयतकर,उप यंत्री पीके साहू, सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह के साथ बैठक संपन्न हुई। नई सब्जी मंडी में सड़क पर सब्जियों की नीलामी न हो। मंडी अंदर व्यवस्थित रूप से संचालित हो, रविवार 22 दिसंबर तक व्यवस्था स्वयं सुधारें, अन्यथा सोमवार 23 दिसंबर से प्रशासन सख्ती पूर्वक मंडी को व्यवस्थित कराएगा।
इस संबंध में नगर पालिका मुनादी भी कराएगी। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि सब्जी मंडी, कन्नौद रोड, पुराना बस स्टैंड पर 23 दिसम्बर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। तीन दिन तक नगर पालिका मुनादी कराएगी। मार्ग बाधित करने वाली सामग्री सरिया,रेत,खाद की बोरी आदि जब्त की जाएगी।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!