RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा नपा अध्यक्ष हुई सम्मानित*

*नगर विकास सम्मान से नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा हुई सम्मानित*
इंदौर में मंत्री कैलाशविजयर्गीय ने किया सम्मान
आष्टा।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में  बंसल न्यूज एवं ओमेक्स टर्निंग ड्रिम्स इनटो रियलिटी के तत्वावधान में आयोजित नगर विकास सरकार सम्मान समारोह होटल प्राइड में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर के नगरनिगम, नगरपालिका व नगरपरिषद के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया, इसी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा भी पहुंचे जहां मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा का नगर विकास सरकार में अपने अहम योगदान, सामाजिक योगदान के लिए प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगरपालिका व परिषद के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर नगर जिस प्रकार से स्वच्छता में अव्वल है, उसी प्रकार हम अपनी जीवन दायिनी पवित्र नदियों के संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाकर साफ एवं स्वच्छ करेंगे। मीडिया से  चर्चा करते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि चुनौती को स्वीकार करना और उस अनुरूप कार्य करना मुझे पसंद है। बढ़ते पर्यावरण संक्रमण की दृष्टि से हमें रिकार्ड पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे हमने चुनौती के रूप में लेकर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाखों पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में हमने अपनी महति भूमिका का निर्वाहन किया है। प्रदेश की जितनी भी नदियों में शहर से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में समाहित होने से रोका जाएगा। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जब तक गांव, कस्बा, शहर विकासशील नही होंगे, तब तक प्रदेश का विकासशील होना संभव नही है। सड़क, नाली, प्रकाश सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान हो रही है, इससे बढ़कर अब हम जलस्त्रोतों को सुदृढ़ करने की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के साथ प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा भी मौजूद थे।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!