RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

देवास – *भोपाल राज्य मार्ग – 18 , मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम एवं निवेशकर्ता कंपनी की अनूठी पहल*। 

देवास – *भोपाल राज्य मार्ग – 18 , मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम एवं निवेशकर्ता कंपनी की अनूठी पहल*।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

 


डी बी सी पी एल कंपनी ने किया प्रोजेक्ट निरामया का सुभारम्भ। देवास भोपाल फोर लेन कंपनी /हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने सी एस आर के अंतर्गत अपोलो फाउंडेशन हैदराबाद के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवरो के लिए प्रोजेक्ट निरामया शुरू किया है, आज जिसका शुभारम्भ श्रीमान नितिन ताले जी सीईओ एवं सीहोर जिले के अन्य बरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में फंदा टोल प्लाजा पर हुआ। , देवास- भोपाल कोर्रिडोरे के प्रवन्धक ने बताया की प्रोजेक्ट निरामया का प्रारम्भ कंपनी द्वारा सामाजिक जवाबदारीयो के निर्वहन हेतु सेवा भाव से किया गया है।

 

प्रोजेक्ट निरामया का उद्देश्य ट्रक ड्राइवरों के ब्यस्त दिनचर्या मे स्वास्थ्य समस्याओ का निः शुल्क एवं उचित निदान करना है । प्रोजेक्ट निरामया के अंतर्गत मेडिकल टेस्टिंग ,चिकित्सीय परामर्श एवं आवश्यक दवाओ के साथ एक मोबाइल मेडिकल यूनिट मार्ग पर उपलब्ध रहेगी , इस वाहन में अपोलो हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे, इस सुविधा का मूल उद्वेश्य ट्रक ड्राइवरों के स्वास्थ्य जांच करना और निः शुल्क दवाइया उपलब्ध करना है, क्योकि ट्रक ड्राइवर काफी लम्बी यात्राएं करते है और मार्ग में तबियत खराब होने पर उन को उचित इलाज नहीं मिल पता है तथा कई बार उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए देवास भोपाल फोर लेन कंपनी ने ट्रक ड्राइवरों को मार्ग पर यात्रा के दौरान ही उचित चिकित्सीय परामर्श और दवाइया उपलब्ध करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट निरामया प्राम्भ किया है, प्रवन्धन ने ये भी बताया की किसी गंभीर बीमारी की दशा में अपोलो हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से टेली मेडिसिन के माध्यम से भी परामर्श दिया जायेगा एवं मरीजों का रिकॉर्ड रखकर उनका फॉलो अप भी लिया जायेगा, और ये सुबिधा पूर्ण रूप से निः शुल्क है, टोल प्लाजा पर श्री नितिन ताले “सीईओ ” द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री रितेश त्रिपाठी RTO सीहोर , श्री सुधिर कुमार डेहरिया “CMO” सीहोर , श्री नीरज वर्मा ” थाना प्रभारी खजूरी “, श्री संजीव जैन ” ए जी एम MPRDC” , श्री राजू मिश्र ” टीम लीडर MPRDC , डी बी सी पी एल परियोजना से श्री किरण बाबू “VP प्रोजेक्ट “, श्री प्रियेश राठौर ” ए जी एम-सी एस आर ” एवं परियोजना संचालक श्री अजय मिश्रा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!