आष्टा
*पुराने बस स्टैंड स्थित पार्क को तोड़ कर नपा हुई लापरवाह, लोग पार्क का चीरहरण कर ले जा रहे हे निर्माण सामग्री*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
पार्वती नदी पर बन रहे नए ब्रिज के पुराने बस स्टैंड तरफ बनने वाले एप्रोज में आ रहे अवरोधो में 12 दुकान ओर एक लाखों की कीमत से बना सरकारी पार्क हे, जिन्हे तोड़ने के लिए कवायद आरंभ हो गई हे , पर मजेदार बात यह हो रही हे की मोटा – मोटा सामान समेट कर नपा ने अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली।
आज नपा द्वारा पुराने बस स्टैंड स्थित पार्क को तोड़ना क्या आरंभ किया की नपा की लापरवाही से आसपास रहने वाले लोगों के मजे हो गए पार्क के निर्माण में बने आड़े कालम, खड़े बीम, आदि को नपा ने वही छोड़ दिये , बस फिर क्या था लोग मधुमक्खी जैसे झूम गए , ओर सरकारी संपत्ति का पूरी तरह से चिर हरण कर ले गए।
इतना ही नहीं नपा के जिम्मेदारों ने पार्क के लगे पेड़ पौधे भी आम लोगों के हवाले कर दिए ।
जिन्हें लोग बड़ी तल्लीनता से तोड़ कर नपा की संजीदगी का मजाक उड़ा रहे हे ।
जिस तरह से सरकारी संपत्ति का चीरहरण हुआ हे उसको चिन्हित कर नपा अपने सामान की वसूली कर आवश्यक कार्यवाही करेगी ?