RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा *पुराने बस स्टैंड स्थित पार्क को तोड़ कर नपा हुई लापरवाह, लोग पार्क का चीरहरण कर ले जा रहे हे निर्माण सामग्री*

आष्टा
*पुराने बस स्टैंड स्थित पार्क को तोड़ कर नपा हुई लापरवाह, लोग पार्क का चीरहरण कर ले जा रहे हे निर्माण सामग्री*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

पार्वती नदी पर बन रहे नए ब्रिज के पुराने बस स्टैंड तरफ बनने वाले एप्रोज में आ रहे अवरोधो में 12 दुकान ओर एक लाखों की कीमत से बना सरकारी पार्क हे, जिन्हे तोड़ने के लिए कवायद आरंभ हो गई हे , पर मजेदार बात यह हो रही हे की मोटा – मोटा सामान समेट कर नपा ने अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली।
आज नपा द्वारा पुराने बस स्टैंड स्थित पार्क को तोड़ना क्या आरंभ किया की नपा की लापरवाही से आसपास रहने वाले लोगों के मजे हो गए पार्क के निर्माण में बने आड़े कालम, खड़े बीम, आदि को नपा ने वही छोड़ दिये , बस फिर क्या था लोग मधुमक्खी जैसे झूम गए , ओर सरकारी संपत्ति का पूरी तरह से चिर हरण कर ले गए।
इतना ही नहीं नपा के जिम्मेदारों ने पार्क के लगे पेड़ पौधे भी आम लोगों के हवाले कर दिए ।
जिन्हें लोग बड़ी तल्लीनता से तोड़ कर नपा की संजीदगी का मजाक उड़ा रहे हे ।
जिस तरह से सरकारी संपत्ति का चीरहरण हुआ हे उसको चिन्हित कर नपा अपने सामान की वसूली कर आवश्यक कार्यवाही करेगी ?

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!