RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी पहुंची विधायक कार्यालय, हुआ आत्मीय स्वागत*। 2-  *मंत्री श्रीमति प्रतिभा बागरी ग्राम खड़ी हाट के दशहरा उत्सव में हुई शामिल*

*मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी पहुंची विधायक कार्यालय, हुआ आत्मीय स्वागत*।

2-  *मंत्री श्रीमति प्रतिभा बागरी ग्राम खड़ी हाट के दशहरा उत्सव में हुई शामिल*

 

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आष्टा । मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी आज एक दिवसीय दौरे पर आज आष्टा पहुची। वे ग्राम खड़ी हाट में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में बरसते पानी मे शामिल हुई। आष्टा पहुचने पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में भव्य अगवानी कर विधायक कार्यालय पर मंत्री जी का स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पार्षद, सरपंच,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

———————–
*आष्टा ग्राम खड़ी हाट के दशहरा उत्सव में शामिल हुई सरकार की मंत्री प्रतिभा बागरी*
जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए धैर्य बहुत आवश्यक है – नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमति बागरी*

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी ने आष्टा के ग्राम खड़ी हाट में आयोजित दशहरा उत्सव समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पारंपरिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रावण दहन किया गया।

राज्य मंत्री श्रीमति बागरी ने कहा कि दशहरा केवल श्रीराम की रावण पर विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। हमें इस पर्व से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, शांति और विकास का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम वर्षों से दशहरा पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को सिखाता है, कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में कठोर संघर्ष कर बुराई पर विजय प्राप्त की। उसी प्रकार हमें भी सत्य के मार्ग पर चलकर अपने जीवन की बाधाओं पर विजय प्राप्त करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारा पहला कर्म मानव सेवा होना चाहिए। जीवन में धैर्य रखना बहुत आवश्यक है, जिसके जीवन में धैर्य नही है वह जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, श्री धारासिंह पटेल, श्री सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!