RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

 *आष्टा /  *गायत्री मंदिर परिसर में साठ साल से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न* *267 लोगों की जांच हुई जिसमें 90 आंखों के रोगियों की जांच कर 7 को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु भेजा* 

 *आष्टा /  *गायत्री मंदिर परिसर में साठ साल से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न*
*267 लोगों की जांच हुई जिसमें 90 आंखों के रोगियों की जांच कर 7 को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु भेजा*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा। हमें इस बात की खुशी है कि हम आज सीनियर सिटीजन लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं।इन वृद्ध जनों को समय पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी होने पर इनका सानिध्य परिवार व समाज को मिलता रहेंगा।
  उक्त बातें नगर के गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित सीनियर सिटीजन लोगों के स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हीरा दलोद्रिया, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना सोनी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल उपाध्याय ने कहीं। उन्होंने शिविर के प्रारंभ में मां गायत्री आदि की प्रतिमाओं के समक्ष नतमस्तक होकर गायत्री परिवार के आचार्य श्रीराम शर्मा एवं श्रीमती भगवती देवी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
शिविर  में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से वृद्धों ने शामिल होकर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर में हमें ऐसे चिकित्सकों से उपचार कराने का अवसर मिला जिन्हें दिखाने के लिए हमें नंबर लगाना पड़ता था और जांचों के अलावा दवाईयां भी निःशुल्क मिली। विदित रहे कि नगर के गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक केयर हॉस्पिटल, अल्फा पैथोलॉजी एवं आई केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में साठ साल एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 267 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया।शिविर के  संयोजक केयर हॉस्पिटल की डॉ अर्चना सोनी, अल्फा पैथोलॉजी के डॉ राहत अली एवं आई केयर सेंटर के डॉ अतुल उपाध्याय शिविर में आने वाले वृद्धों का पंजीयन करवाकर संबंधित चिकित्सक के पास उपचार हेतु पहुंचा रहे थे। शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हीरा दलोद्रिया द्वारा हृदय रोग, मधुमेह रोग एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच कर उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीर गुप्ता ने नाक, कान, गला मरीजों की जांच कर उन्हें कान के श्रवण यंत्र निःशुल्क उपलब्ध कराएं । हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीडी सोनी ने मरीजों की जांच कर मरीजों की हड्डी बीएमडी निःशुल्क की। शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र परमार ने अनेक मरीजों का उपचार किया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि 60 साल से ऊपर की महिला मरीजों में हड्डी एवं मूत्र रोग से संबंधित परेशानी ज्यादा होती है ,उसकी जांच कराई।नेत्र रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ आफ्थेल्मिक कंसलटेंट डॉ अतुल उपाध्याय द्वारा 90 मरीजों की आंखों एवं आंखों के पर्दे की जांच तथा 7 मोतियाबिंद के मरीजों को चिंहित कर निःशुल्क आपरेशन हेतु भेजा।दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल ठाकुर, डॉ अंकित सुराणा,डॉ लोकेंद्र पाल द्वारा मरीजों के पायरिया एवं दांतों के रिस्टोरेशन तथा बत्तीसी के लिए जांच कर दवाईयां दी गई।पैथोलॉजी डॉ राहत अली द्वारा अपनी टीम से खून की जांच एवं ईसीजी निःशुल्क कराई गई।फिजियोथेरेपी डॉ विजय कुमार द्वारा मरीज को निःशुल्क सेवा गर्दन दर्द, जोड़ दर्द, घुटने के दर्द निवारण के लिए दी गई। होम्योपैथी चिकित्सा डॉ कैलाश शर्मा, डॉ सूरज यादव एवं डॉ मिनल सिंगी द्वारा समस्त जटिल रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई। डॉ शाहीन अंजुम यूनानी चिकित्सा द्वारा भी जटिल रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयां दी गई। अंत में आयोजकों ने समस्त चिकित्सकों एवं सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।शिविर में आए हुए मरीजों के लिए मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से फल एवं बिस्किट बांटे गए । वहीं गायत्री परिवार एवं उपाध्याय परिवार की ओर से मरीजों को निःशुल्क मीठा दलिया प्रसाद स्वरूप बांटा गया।
Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!