RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*क्रेशर मशीन में करंट लगने से दो युवकों की हुई मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम* *परिजनों के क्रेशर संचालक पर गंभीर आरोप* *एसडीओपी ने कहा सभी बिंदुओं पर जांच होगी आपके न्याय होगा , आप लोग निश्चिंत रहे*

आष्टा /जावर

*क्रेशर मशीन में करंट लगने से दो युवकों की हुई मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम*

*परिजनों के क्रेशर संचालक पर गंभीर आरोप*

*एसडीओपी ने कहा सभी बिंदुओं पर जांच होगी आपके न्याय होगा , आप लोग निश्चिंत रहे*

जावर थानांतर्गत गवालि रोड पर शेल फेक्ट्री के पीछे दर्शन सिंह मेहतवाड़ा की क्रेशर मशीन पर कार्य करते समय अचानक करंट लगने से 2 युवक शिवपाल पिता विक्रम सिंह ठाकुर्ब28 वर्ष निवासी ग्वालि, ओर दिलशाद पिता आजाद खा 19 निवासी जावर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई

 

। ऐसा बताया जा रहा है की मशीन संचालक दोनों को जावर देव श्री अस्पताल पर तो ले गए, जहां डाक्टर दोनो मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनो मृतकों को आष्टा अस्पताल दूसरे लोग लाए । जहा दोनो को पोस्टमार्टम के लिए दोनो मृतकों का शव पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया ।कल फोन का पोस्टमार्टम किया जावेगा। बता दे यह घटना आज शाम लगभग 5 बजे की होने के बाद भी परिजनों कुछ 6 बजे के बाद पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई ।

 

जावर
पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर गई , लेकिन वहा कोई नही मिलने पर जावर पुलिस आष्टा आई ।
पूरे घटना क्रम में मृतक दिलशाद के भाई नौशाद ओर चाचा पप्पू मंसूरी पार्षद वार्ड 15 जावर से जब हमने जानने का प्रयास किया तो उन्होंने करंट लगने के अलावा उसकी मौत लेकर अनेकों तरह के गंभीर आरोप लगाए । जिससे की मशीन संचालक अनेकों तरह से शंकाओं के घेरे में आ रहा हे ।वही परिजनों का यह भी कहना है की इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मशीन संचालक से संपर्क नही हो पाया है । वैसे भी क्रेशर मशीन पर लगभग 20 से 25 लोग कार्य करते है पर जब हम लोग  पहुंचे तो हमे कोई नही मिला ।

 

घटना के बाद से मशीन संचालक भाग गया है ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!