RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को लेकर प्रकाशित खबर का हुआ असर* *नगरपालिका परिषद का आज साधारण सम्मेलन हुआ संपन्न* *नपा के साधारण सम्मलेन में हुए अनेक नगर विकास के प्रस्ताव पारित*  *निर्माणाधीन पुल के निर्माण में नही होगी कोई रुकावट*  *बाधित दुकानें और पार्क, सभी हटाए जायेगे* *बैठक में आज पार्षद प्रतिनिधियों को बैठने की अनुमति नहीं मिली, वही अध्यक्ष प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे*  * इस कारण बैठक पूर्व कुछ हद तक हंगामा भी हुआ*

*पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को लेकर प्रकाशित खबर का हुआ असर*

*नगरपालिका परिषद का आज साधारण सम्मेलन हुआ संपन्न*

*नपा के साधारण सम्मलेन में हुए अनेक नगर विकास के प्रस्ताव पारित*

*निर्माणाधीन पुल के निर्माण में नही होगी कोई रुकावट*

*बाधित दुकानें और पार्क, सभी हटाए जायेगे*

*बैठक में आज पार्षद प्रतिनिधियों को बैठने की अनुमति नहीं मिली, वही अध्यक्ष प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे*  *

इस कारण बैठक पूर्व कुछ हद तक हंगामा भी हुआ*

*दिनेश शर्मा आष्टा*

आष्टा –  जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार नगरपालिका परिषद आष्टा का विशेष सम्मलेन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय अधिकारी स्वाति उपाध्याय, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खा, सीएमऒ राजेश सक्सेना, तहसीलदार पंकज पवैया की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ.

 

साधारण सम्मलेन में लगभग 16 प्रस्ताव नगर विकास के सम्बन्ध में रखे गए , जिनमे से नेशनल कंस्ट्रक्शन की प्राप्त दर एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के सम्बन्ध में प्राप्त निविदा दर को निरस्त कर  दिया गया , वही 3 प्रस्ताव नई सब्जी मंडी में शेड़के स्थान पर नवीन निर्माण कार्य, अटल कालोनी में वृद्धाआश्रम का निर्माण कार्य, मुख़र्जी मैदान पर स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण कार्य यह तीनो प्रस्तावो को आगामी सम्मलेन में विचारार्थ रखने पर सहमति बनी।
सीएमऒ राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास के महत्वपूर्ण प्रस्ताव वार्ड 16 में दरगाह से लेकर पापनास नदी पुल के दोनों ओर व्यवस्थित नाला निर्माण कार्य, जिसके बनने से हाट बाजार स्थल में वर्षा के कारण जमा भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता था नाले के निर्माण होने से यह समस्या का स्थाई हाल हो जायेगा, इसी प्रकार सेमनरी रोड़ से लेकर जगन्नाथ पुरा ग्राम कि पुलिया तक रोड़ के दोनों ओर सीसी नाला निर्माण कार्य को परिषद ने अपनी सर्व सम्मति दी।

*निर्माणाधीन पार्वती पुल में नहीं होगी कोई रुकावट*
– ज्ञात रहे कि वर्षो पूर्व पार्वती का पुल बनाया गया था जो क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंचने के कारण पुराने पुल के बगल से नवीन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जगह अभाव के कारण उक्त पुल से उतरने वाले मार्ग को चौड़ा व व्यवस्थित करने कि दृष्टि से नगरपालिका द्वारा निर्मित 12 दुकानों एवं पार्क को हटाकर रोड़ निर्माण करने पर परिषद ने एकमत सहमति व्यक्त करते हुवे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही शेष प्रस्ताव पर भी परिषद सदस्यो ने अपनी पूर्ण सहमति देकर पारित किए. बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, एसडीएम स्वाति उपाध्याय, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खा, तहसीलदार पंकज पवैया, सीएमऒ राजेश सक्सेना, पार्षदगण डॉ सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, राशिदा अंवार हुसैन, मेहमूद अंसारी, आरती सुभाष नामदेव, तस्किन शेख रईस, नूरजहां अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, अनीता कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजनी विशाल चौरसिया, लता तेजपाल मुकाती के साथ ही नापा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे.

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!