*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरी का निरीक्षण*
*आष्टा/कोठरी/दिनेश शर्मा*
संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने कोठरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से चर्चा की तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। संभाग आयुक्त श्री सिंह ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा मरीजो का उपचार समय पर कराया जाए। उन्होंने कोठरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया देखी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसडीएम श्री स्वाति मिश्रा, सीएमएचओं श्री सुधीर डेहरिया, एसडीएम स्वाति मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।