RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा । मंडी में आया नया सोयबीन , उच्चतम 5100रूपए, बिका

आष्टा

*खरीब के सीजन का हुआ शुभारंभ, नया सोयाबीन 5100/-रूपए प्रति क्विंटल के भाव बिका*।
दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आज नया सोयाबीन के मंडी प्रवेश के साथ ही खरीब का सीजन आरंभ हो गया, व्यापारियों और मंडी प्रशासन ने आनंद मय माहोल में विधिवत पूजन अर्चन की और इसके बाद नीलामी कार्य आरंभ हुआ ।

मोहर्त ने नया सोयाबीन में.पूजा ट्रेडिंग कंपनी पर कृषक विशाल ग्राम डबल चौकी का लगभग 20कुंटल विक्रय हुआ , इसके एक और किसान 2कुंटल नया सोयाबीन में.तुलसी ट्रेडर्स ने 5100(इक्यावन सो)रूपए प्रति कुंटल में खरीदा ।
आज लगभग 100कुंटल नए सोयाबीन की आवक रही, जो की ,,5000रूपए प्रति कुंतल के लगभग भाव से बिका । उक्त जानकारी मंडी के नीलाम प्रभारी दिलीप सिंह परमार ने दी।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!