आष्टा
दिनेश शर्मा
*शिक्षा विभाग में बड़ा खेल*
आलाधिकारियों की मेहरबानी से
*वर्षो से पदस्थ होकर बरगद जड़ हो गए बीएसई ,ओर जनशिक्षक*।
*आला अधिकारियों के पास नही है कोई जवाब*
आष्टा दिनेश शर्मा
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा विकासखंड में शिक्षा विभाग में एक अनोखी स्थिति है, जहां वर्षों से एक ही पद पर पदस्थ बीएसई और जनशिक्षक कार्य कर रहे है, वर्षो से नयी भर्ती नहीं हो रही है। यह मामला न केवल अनियमितता को दर्शाता है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों के अवसरों को भी प्रभावित करता है।
जानकारी के अनुसार, बीएसई और जनशिक्षक की नियुक्ति 3 से 4 वर्षों के लिए होती है, लेकिन आष्टा में इन पदो पर कई वर्षों से एक ही व्यक्ति पदस्थ है , जिससे साफ लगता है की आला अधिकारियों की मेहरबानी से यह कर्मचारी बरगद जड़ हो गए है। इस तरह के व्यवस्थाओं को देखकर बड़ा सवाल उठता है कि क्या पूरे जिले में कोई और योग्य व्यक्ति नहीं है जो इस पद पर नियुक्त हो सके? या अधिकारी परिवर्तन करना नही चाहते ? इससे साफ प्रतीत होता है की इस मामले में शिक्षा विभाग पूरी तरह से अनदेखी कर लापरवाही कर रहा है,जो की वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारियों की नियत पर सवाल करता है
मजेदार बात है की जब हमने इस मामले को लेकर आष्टा विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने जानकारी न होने का बहाना बनाकर टाल दिया। ओर सिरे से अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आए ।
चल रहे इस अनियमितता और मनमानी वाले खेल की सूक्ष्म रूप से जांच होनी चाहिए । जिससे की चल रहे इस खेल की वास्तविकता उजागर हो सके , और जब यह बरगदजड़ हो चुके कर्मचारी हटेंगे तो स्वाभाविक है नए योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा । जिससे विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता बनेगी ।