RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का हुआ गठन, *नवीन शर्मा बने अध्यक्ष*

*जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का हुआ गठन, *नवीन शर्मा बने अध्यक्ष*

 

आष्टा/
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनरल स्टोर और स्टेशनरी दुकानदारों की समस्याओं और परेशानी को देखते हुऐ जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का नवीन गठन किया गया!


गौरतलब है की लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के छोटे से लेकर बड़े व्यापारीयो कई परेशानियों को सामना करना पड़ता था!
ऐसे में व्यापारियो की छोटी बड़ी समस्याओं और परेशानी को हल करने के उद्देश से शासन प्रशासन तक व्यापारियों की बात पहुंचाने के नेक मकसद से सभी दुकानदारों ने मिलकर एक बैठक शीतल स्वीट्स पर अयोजित कर सर्व सम्मति से शहर के यूवा पत्रकार मिलनसार सरल और सहज व्यवहार के धनी नवीन शर्मा को जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया!
इस दौरान नवीन शर्मा ने सभी दुकानदारों की हित में कार्य करने का आश्वासन दिया!
और कहा हर छोटा बडा व्यापारी चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हमारे संघ के परिवार की सदस्य है उनकी समस्या और परेशानी को हल करना है मेरा उद्देश होगा!
वही जल्द ही संघ एक बडा आयोजन कर संघ की आवाज को बुलंद करेगा
इस दौरान बैठक में अनेकों छोटे बड़े व्यापारी मोजूद रहे! ओर सभी ने बधाईया दी।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!