RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज के साथ पूरे सनातन समाज ने निकाला ऐतिहासिक जुलूस, प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर भी हुई शामिल*

 

 

*कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज के साथ पूरे सनातन समाज ने निकाला ऐतिहासिक जुलूस, प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर भी हुई शामिल*

*दिनेश शर्मा आष्टा*

जन्माष्टमी के अवसर पर आष्टा में आयोजित चल समारोह में पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर शामिल हुंई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश एवं पेदेश के विकास के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की यह पावन धरती भगवान श्री कृष्ण की स्मृतियों को संजोए हुए है। भगवान श्री कृष्ण ने यहां सांदीपनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने कहा कि यह वह पवित्र धरती है, जहां के नारायणा गांव में भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा से मित्रता की थी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आचरण को अपने जीवन मे उतारना ही उनकी सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों में सामाजिक समरसता का संदेश प्रमुख है। आष्टा में आयोजित चल समारोह अमर शहीद वीर योद्धा राजाराव तुलाराम यादव चौराहा से प्रारंभ होकर आष्टा स्थित मानस भवन पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर चल समारोह में विधायक श्री गोपालसिंह इंजिनियर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री धारासिहं पटेल, श्री रायसिंह मेवाड़ा, श्री सोनू गुणवान, कृपाल सिंह पटाडा , कमल ताम्रकार,, विशाल चौरसिया, रवि शर्मा,एवं अनेक नागरिक शामिल हुए।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!