RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*जन्माष्टमी पर्व पर श्री जगदीश्वर धाम में महाअभिषेक संपन्न* *भगवान पंढरीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की*

*जन्माष्टमी पर्व पर श्री जगदीश्वर धाम में महाअभिषेक संपन्न*

*भगवान पंढरीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व श्रीजगदीश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। प्रातः काल भगवान श्री कान्हा जी का महा अभिषेक सफेद तिल से किया गया साथ विभिन्न पंचमेवे लड्डुगोपाल को अर्पण किए गए।जिसमे क्षेत्रीय विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, कांग्रेस नेता विनीत सिंगी, भाजपा जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल, यमो नगर अध्यक्ष मनीष धारवा एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर सहित आष्टा के राजनेतिक, सामाजिक व धार्मिक लोगो ने अभिषेक में सम्मिलित होकर कान्हा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अगले वर्ष नवनिर्मित
पंढरीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी मनाएंगे

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा किले पर स्थित प्राचीनतम भगवान पंढरीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 11 लख रुपए की घोषणा की गई और कहां की कन्हैया जी ने चाहा तो अगले साल भगवान पंढरीनाथ का जन्माष्टमी पर्व नवनिर्मित मंदिर में हम सब साथ में मनाएंगे जिसका सभी सामाजिक धार्मिक जनों ने प्रसन्ना की विधायक जी की घोषणा पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ प्रेम नारायण शर्मा हरिनारायण शर्मा मुकेश पाठक, महेंद्र पाठक, नगर पुरोहित मनीष पाठक, डॉ दीपेश पाठक, अक्षत पाठक, श्रीमती आरती शर्मा आदि द्वारा विधायक जी का स्वागत किया गया।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!