RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस को फतह कर ग्राम मुल्लानी(आष्टा) की बेटी प्रीति भोपाल पहुची,आष्टा विधायक ने एयरपोर्ट पर बेटी की अगवानी की,मंत्रालय में मुख्यमंत्री ने बेटी प्रीति परमार का सम्मान कर बधाई दी* ।

*यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस को फतह कर ग्राम मुल्लानी(आष्टा) की बेटी प्रीति भोपाल पहुची,आष्टा विधायक ने एयरपोर्ट पर बेटी की अगवानी की,मंत्रालय में मुख्यमंत्री ने बेटी प्रीति परमार का सम्मान कर बधाई दी* ।

*दिनेश शर्मा आष्टा*

आष्टा । यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस को फतह कर इतिहास रच कर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के गृह ग्राम मुल्लानी की 12 वर्ष की बेटी प्रीति आज स्वदेश लोटी। भोपाल पहुचने पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर बेटी प्रीति एवं चेतन परमार की अगवानी की पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों का स्वागत सम्मान किया। यूरोप से स्वदेश लौटने पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के साथ बेटी प्रीति एवं चेतन परमार मंत्रालय पहुचे एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव से भेंट की। यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत की चोंटी पर पहुच कर वहां हिंदुस्तान का तिरंगा फहराने पर मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव ने इस बड़ी उपलब्धि के साथ इतनी कम उम्र में इतिहास रचने पर बेटी प्रीति को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। सीहोर जिले के आष्टा की बेटी प्रीति परमार ने यूरोप के एल्ब्रुस पर्वत पर तिरंगा फहराकर हम सभी को गौरवान्वित किया है।
सीहोर जिले के आष्टा की बेटी प्रीति परमार ने यूरोप के एल्ब्रुस पर्वत पर तिरंगा फहराकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इस साहसिक अभियान के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री जी ने बे​टी को प्रोत्साहन राशि स्वरूप 4 लाख रुपए प्रदान किए थे । मुख्यमंत्री श्री यादव ने मंत्रालय में प्रीति परमार को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बिटिया समृद्ध मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। मंत्रालय में बेटी के सम्मान के दौरान आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय,जिला महामंत्री भाजपा श्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा,उत्थान धारवा,गवाखेड़ा सरपंच धर्मेंद्र आदि उपस्तिथ थे। बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर भारत देश के साथ मप्र एवं सीहोर जिले के साथ आष्टा का नाम रोशन किया है। वह एल्ब्रस पर्वत पर चढ़ने वाली देश एवं मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई हैं ।


अत्यधिक खराब मौसम के बावजूद प्रीति और चेतन ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर इस चुनौती को पूरा किया। प्रीति की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य को गर्व से भर दिया है। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी चुनौती को स्वीकार कर उसे पूरा करना प्रीति के अद्वितीय साहस, धैर्य और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर जुनून और लगन हो तो उम्र महज एक संख्या होती है। एल्ब्रस पर्वत, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर है, को फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है। प्रीति ने इस चुनौती को स्वीकार कर इसे पूरा किया, जो उनकी असाधारण क्षमता और हिम्मत को दर्शाता है। प्रीति की इस सफलता से न सिर्फ उनकी उम्र के बच्चों बल्कि सभी को प्रेरणा मिली है। प्रीति अब एक मिसाल बन गई हैं और उनकी यह यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायक है । मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सफलता प्राप्त करने के बाद बेटी प्रीति परमार 22 अगस्त को अपने गृह ग्राम लौट रही है । आष्टा आने पर 22 अगस्त को दोपहर 1 बजे आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में बेटी प्रीति एवं चेतन परमार का रैली के रूप में विधायक कार्यालय लाया जायेगा एवं भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!