- *इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बनी श्रीमती रीना राजेश शर्मा*
- *किया पदभार ग्रहण*
*इस बार भी आप सभी के सहयोग से इनरव्हील क्लब रचेगा इतिहास* — *श्रीमती रीना शर्मा*
*दिनेश शर्मा आष्टा*
आष्टा। इनरव्हील क्लब एक ऐसी राष्ट्रीय संस्था है जो हर अच्छे कार्य में हमेशा जुटी रहती है। मुझसे पहले भी क्लब के अध्यक्ष पद पर रही मेरी सभी बहनों ने क्लब का नाम काफी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और आप सभी के सहयोग और आशिर्वाद से आष्टा इनरव्हील क्लब इस बार भी अपने मेनिफेस्टो की बुलंदियों को छुएगा ।
उक्त बातें नगर के कन्नौद रोड़ पर स्थित मोहिनी रेस्टोरेंट पर आयोजित इनरव्हील क्लब के शपथ विधि समारोह को संबोधित करते इनरव्हील क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने कहीं।
उन्होंने कहा कि क्लब की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा टीम भावना से कार्य करते हुए जो नाम क्लब का रोशन किया है, उसे हम भी और ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
इनरव्हील क्लब का शपथ विधि समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शर्मा द्वारा इस वर्ष के लिए मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा को कॉलर पहनाकर हुआ
वर्ष 2024 -25 के लिए अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा, सचिव सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा सोनी, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी, आई एसओ श्रीमती सरोज पालीवाल ,एडिटर श्रीमती श्रद्धा पालीवाल ने भी अपने – अपने अपने पदों की शपथ ग्रहण की।
शपथ विधि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा सेठिया रही। वहीं संचालन श्रीमती डॉक्टर चंद्रा बोहरा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित इनरव्हील क्लब की बहने श्रीमती जया बोहरा , श्रीमती पदमा कासलीवाल,किरण रांका, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती मंदाकिनी कासलीवाल , श्रीमती सीमा बैरागी, श्रीमती दीपिका सोनी आदि सभी इनरव्हील क्लब बहने उपस्थित रही।अंत में श्रीमती जया वोहरा ने आभार व्यक्त किया।